Bollywood Entertainment news in Hindi | Tv serial in Hindi

Ebollywood life is a provide Bollywood Entertainment news in Hindi and Box office collection, Bollywood Upcoming movies-release movie on Ebollywoodlife and many more update on Ebollywoodlife.com


जिस नाक को छुपाते थे शाहरुख उसकी वजह से मिली थी पहली फिल्म, हेमा ने कही थी ये बात


जिस नाक को छुपाते थे शाहरुख उसकी वजह से मिली थी पहली फिल्म, हेमा ने कही थी ये बात
लॉकडाउन की वजह से सिनेमा ठप्प पड़ा है। ऐसे में न किसी नए कार्यक्रम का शूट हो रहा है और न ही किसी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। वहीं टीवी पर भी पुराने कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। ऐसे में हम सिनेमा और सितारों के पुराने किस्सों से रूबरू करवा रहा है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज आपको शाहरुख खान की नाक से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।
शाहरुख जब 15 साल के थे तब कैंसर से उनके पिता का निधन हो गया था। उनके पिता न सिर्फ एक  वकील बल्कि एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। वो जब 14-15 साल के थे तो स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल गए और बाद में वो मौलाना अबुल कलाम आजाद के खिलाफ चुनाव भी लड़े लेकिन हार गए। वहीं उन्होंने कई बिजनेस में हाथ आजमाए लेकिन असफल रहे।
शाहरुख खान का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के साथ नजदीकी रिश्ता रहा है। शाहरुख के पिता 1974 तक एनएसडी में मेस चलाते थे और तब शाहरुख अपने पिता के साथ वहां जाया करते थे। वहां शाहरुख को रोहिणी हटंगड़ी, सुरेखा सिकरी, रघुवीर यादव, राज बब्बर जैसे कलाकार अभिनय करते दिखते थे। वो इब्राहिम अलकाजी के साथ रहते और 'सूरज का सातवां घोड़ा' जैसे नाटकों का रिहर्सल देखते। इस प्रकार अभिनय और सिनेमा से उनका जुड़ाव शुरू हुआ था।
1991 में शाहरुख खान पहली बार फिल्म हेमा मालिनी की 'दिल आशना है' में नजर आए थे जबकि मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म 25 जून 1992 को 'दीवाना' रिलीज हुई थी। कुछ साल पहले जब शाहरुख खान को सिनेमा में 25 साल पूरे हुए थे तो समर खान की लिखी किताब 'SRK-25 इयर्स ऑफ लाइफ' की लॉन्च हुई थी।
किताब लॉन्च के दौरान शाहरुख ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि, 'जब मैं हेमा जी के साथ फिल्म 'दिल आशना है' कर रहा था, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें यह फिल्म तुम्हारी नाक की वजह से मिल रही है। क्योंकि यह बाकी सबसे अलग है। हेमा जी की इस बात से मुझे काफी हैरानी हुई थी, क्योंकि मैं अपनी जिस नाक को सबसे छुपाता घूमता था वही हेमा जी को पसंद आ गई।'

Comments

Popular posts from this blog

फिल्मी गलियारों में बढ़ा कोरानावायरस का डर, कुछ दिनों के लिए बंद हो सकती है फिल्मो की शूटिंग

latest Tv serial | Upcoming Television serial